न्यूज 24द क्राइम,मुरैना। मजदूरी मांगने पर प्लांट में बुलाकर मजदूरों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बागचीनी थाना क्षेत्र में सड़क बनाने वाले कुछ मजदूरों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर शिकायत की है। पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान को पीड़ित मजदूरों ने अपनी आपबीती सुनाई और संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पीड़ितों ने मजदूरी के पैसे दिलाने की गुहार लगाई है।
मजदूर राकेश ने कहा कि वह और उसके साथी डामरीकरण करने का काम करते हैं। वह सड़कों पर डामर बिछाते हैं। हमें ठेकेदार हेम सिंह यादव ने काम करने के लिए बुलाया था और उनसे सड़क पर डामर डालने का काम दिया था। एडवांस के तौर पर 8 हजार दिए और पूरा भुगतान 10 दिन बाद करने का वादा किया।
प्लांट बुलाकर रस्सों से पीटा
मजदूरों ने 10 दिनों तक काम किया। बाद में जब ठेकेदार हेम सिंह यादव से अपनी मजदूरी के पैसे मांगे तो ठेकेदार ने देने से इनकार कर दिया। जब उन्होंने दोबारा पैसे मांगे तो फिर मना कर दिया। इसके बाद ठेकेदार ने सभी को अपने प्लांट पर बुलाया और मजदूर राकेश को बंद कर रस्सों से पिटाई की। पीड़ित मजदूरों ने पुलिस अधीक्षक से मदद की गुहार लगाई है।
No comments:
Post a Comment