राज्य

मध्य प्रदेश

Fashion

Gallery

Gallery

Tuesday, July 25, 2023

गोंदिया जिले केआमगांव तहसील कार्यालय में साफ-सफाई की बहुत ही खराब स्थिति


जिन पर तालुका की जिम्मेदारी है, उनके ही कार्यालय में अस्वच्छता का साम्राज्य

वृत्त संकलन मुनेश पंचेश्वर आमगांव (गोंदिया)

आमगांव तहसील कार्यालय में स्वच्छ भारत अभियान के तहत सरकार लोगों के स्वास्थ्य में सुधार के लिए प्रयास कर रही है . शौचालय में 13वां. तहसील कार्यालय, जो तालुका का मुख्यालय है, में हमेशा काम के लिए लोगों की भारी भीड़ देखी जाती है। हालाँकि इस कार्यालय के क्षेत्र को सामने से साफ कर दिया गया है, लेकिन देखा जा सकता है कि यहाँ काम के लिए आने वाले नागरिक शौचालय जाने के बाद काफी अस्वच्छता और दुर्गंध फैलाते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी क्षेत्रों से नागरिक सीधे तहसील कार्यालय आते हैं, इसलिए किसान अपनी कृषि से संबंधित दस्तावेज तैयार करने के लिए कार्यालय आते हैं, जबकि महिलाएं संजय गांधी पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन के लिए कार्यालय आती हैं, वे हमेशा तहसील कार्यालय जाती हैं, इसी तरह स्कूल, स्कूल। विद्यार्थी विभिन्न प्रकार के दस्तावेजों के लिए तहसील कार्यालय आते हैं। चूँकि उन्हें कार्यालय जाना पड़ता है, शौचालय और शौचालय अस्वच्छ और बदबूदार हैं, इसलिए संभावना है कि तहसील कार्यालय आने-जाने वाले लाभार्थियों का स्वास्थ्य खतरे में होगा। नागरिक सवाल उठा रहे हैं कि क्या आमगांव तहसील कार्यालय में शौचालय की तरह शौचालय की सफाई की जा रही है. परिणामस्वरूप, गंदगी के कारण नागरिकों का स्वास्थ्य खतरे में है। एक तरफ सरकार स्वच्छ भारत मिशन अभियान चलाकर लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने पर ध्यान दे रही है. बहरहाल, प्रशासन की असुविधाओं के चलते आमगांव तहसील कार्यालय में ऐसी तस्वीर देखने को मिल रही है कि सरकारी कार्यालय में ही लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. इसलिए प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए और स्वच्छता गृहों व शौचालयों की साफ-सफाई के लिए त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए, ऐसी मांग गांवों से कार्यालय कार्य के लिए आने वाले नागरिक कर रहे हैं.

Saturday, May 20, 2023

श्री पिपलेश्वर महाकाल शिव मंदिर से निकाली गई शिव बारात

श्री पिपलेश्वर महाकाल शिव मंदिर से निकाली गई शिव बारात कल दिनांक 19 मई को शाम 7:00 बजे बाजार चौक स्थित श्री पिपलेश्वर महाकाल शिव मंदिर से शिव बारात निकाली गई जिसमें तिरोड़ी नगर के सभी गणमान्य नागरिक मौजूद रहे एवं शिव बारात में शामिल होकर ढोल नगाड़ा पर नृत्य करते हुए तिरोड़ी नगर का भ्रमण किया वही सुंदर झांकियों को देख कर लोग मनमोहित हो गए वहीं शिव मंदिर में स्थापित करने के लिए लाए शिवलिंग शेषनाग जी की मूर्ति एवं नंदी जी की मूर्ति को भी नगर का भ्रमण करवाते हुऐ शिव मंदिर लाया गया जहां आज 20 तारीख को शिवलिंग शेषनाग जी की मूर्ति एवं नंदी जी की मूर्ति की स्थापना की जाएंगी तत्पश्चात महा प्रसादी नगर भोज भंडारा एवं क्षेत्र के सुप्रसिद्ध देवी जागरण अशोक अकेला द्वारा भव्य विशाल देवी जागरण की प्रस्तुति दी जाएगी हम सभी लोगों से निवेदन करते हैं कि श्री पिपलेश्वर महाकाल शिव मंदिर में पहुंचकर महा प्रसादी एवं सुप्रसिद्ध देवी जागरण का आनंद लेवे l

Wednesday, May 10, 2023

रामपायली चिखला बांध हाईवे पर अनियंत्रित होकर । पलटी बाइक रोड के किनारे वाला कुयें मे जाकर गिरी बाइक चालक को कोई हताहत नहीं हुई

आज दिनांक 10/5/2023 को  रामपायली  चिखला बांध हाईवे पर अनियंत्रित होकर  । पलटी बाइक रोड के किनारे वाला कुआं मैं जाकर गिरी बाइक चालक को कोई हताहत नहीं हुई।  और चालक ने आने जाने वाले लोगों की मदद से ग्रामीण वासियों की मदद से अपनी दो चक्का वाहन कुआं से बाहर निकाला गया। सभी आने जाने वाले लोगों ने । एवं  ग्राम के लोगों ने कहां की हाईवे रोड पर जो कुआं है इसके आसपास सेफ्टी बाउंड्री होना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटना ना हो बताया जा रहा है कि इसके पहले एक-दो केस भी हो चुके हैं । news24 क्राइम के लिए बालाघाट से ब्यूरो चीफ विकास रानाडे की रिपोर्ट ।

Thursday, April 27, 2023

महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क, न्यूज पोर्टल की भव्य लोकार्पण

महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क, न्यूज पोर्टल की भव्य लोकार्पण 

पूर्व उप मुख्यमंत्री छगन भुजबल की उपस्थिति।

संपादक सुमित ठाकरे ने आम लोगों को न्याय दिलाने, किसानों-कृषि श्रमिकों, शिक्षित बेरोजगारों और महिलाओं को उनके अधिकारों के लिए एक मंच प्रदान करने और तोड़ने के लिए सार्वजनिक सेवा की भावना के साथ माझा महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क नाम से एक यूट्यूब प्रसारण और समाचार पोर्टल लॉन्च किया है। सरकार और प्रशासन का दमन शुरू कर दिया गया है। एल्गार परिषद के अवसर पर महाराष्ट्र राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल की उपस्थिति में माझा महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क, न्यूज पोर्टल का शुभारंभ समारोह दिनांक 23/04/2023 को गोंदिया जिले के ग्राम परसोंडी में आयोजित किया गया। माझा महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क के उप संपादक धीरज ठाकरे, बालू वंजारी, महाराष्ट्र राज्य ओबीसी क्रांति दल प्रदेश के अध्यक्ष राजेंद्र महादोले, स्थानीय विधायक मनोहर चंद्रिकापुरे, देवीदासजी गुरनुले, प्रवीण पेटकर ,राजेंद्रजी मंडाडे, अमोल गुरनुले , रवींद्र येटरे, मुनेश पंचेश्वर, राहुल चोरवाड़े, शारदा ताई भसे मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Tuesday, April 11, 2023

आमगांव में मनाई गई राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती

आमगांव में मनाई गई राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती

सुमित ठाकरे आमगांव गोंदिया महाराष्ट्र।
शिक्षा के जनक राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिराव फुले इनकी 196वीं जयंती के अवसर पर आमगाँव (गोंदिया) तहसील में बड़े पैमाने पर रैली का आयोजन किया गया। इस मौके पर राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिराव फुले , राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फुले, बाबासाहेब अम्बेडकर एवं बहुजन समाज में जन्मे तमाम संत महापुरुषों के समक्ष बालाघाट जिले की विधानसभा लांजी की विधायक हिना कावरे जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प पूजा की गई। साथ ही 196वीं जयंती के शुभअवसर पर बड़े ही हर्षोल्लास से रैली निकाली गई। इस अवसर पर सभी ज्योतिबा फुले के अनुयायियों ने भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, इस अवसर पर मध्यप्रदेश विधानसभा की पूर्व उपाध्यक्ष व विधायक सुश्री हिना कावरे, डी. के गुरुनुले सेवा निवृत्त तहसीलदार देवरी, तुलसी रामजी नागरीकर, छबू ताई, महेश उके जी.पी. सदस्य गोंदिया और प्रमुख वक्ता एडेवर ,त्रिवेणी मनोज हट्टीमारे  थे और शैक्षणिक, सामाजिक, राजनीतिक और पत्रकारिता क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले गणमान्य व्यक्तियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। एवं सामुहिक भोजन दान किया गया । साथ ही सभी जाति ,धर्म  के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे

मिडिया भी रही कार्यक्रम में मौजूद

 राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती 11 अप्रैल को आमगांव यहा के कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर पत्रकारिता मे सुमित ठाकरे व आशिष डोंगरे इंनहोने पत्रकारिता के छेत्र मे उत्कृष्ठ काम करने पर माझा महाराष्ट्र न्यूज, न्युज 24 द क्राईम न्यूज को   प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। 

इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश विधानसभा की पूर्व उपाध्यक्ष व विधायक सुश्री हिना कावरे, डी. के गुरुनुले सेवा निवृत्त तहसीलदार देवरी, तुलसी रामजी नागरीकर, छबू ताई महेश उके जी.पी. सदस्य गोंदिया और प्रमुख वक्ता एडेवर ,त्रिवेणी मनोज हट्टीमारे प्रमुख रूप से उपस्थीत रहे।

Sunday, April 9, 2023

पुरानी तिरोड़ी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार में बाइक सवार नाबालिग लड़कों ने मारी मनिहारी से भरे रिक्से को टक्कर

*पुरानी तिरोड़ी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार में बाइक सवार नाबालिग लड़कों ने मारी मनिहारी से भरे रिक्से को टक्कर* 
आज सुबह लगभग 8:00 के बीच पुरानी तिरोड़ी की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे बाइक सवार नाबालिक लड़के जोकि एग्जाम देने स्कूल की ओर जा रहे थे तभी अचानक मनिहारी के सामान से भरे रिक्शा को देख गाड़ी कंट्रोल नहीं कर पाए और रिक्शे को जोरदार टक्कर मार दी वही रिक्शा सवार व्यक्ति जिनका नाम मोहम्मद हसन पिता मो इब्राहिम उम्र 58 वर्ष बताई जा रही है और बाइक सवार नाबालिक बच्चे जिनका नाम प्रशांत पिता विजय बोपच उम्र 15 वर्ष ,विशाल पिता बसंत धोनाडे उम्र 16 वर्ष ,अनुपाल पिता प्रकाश सोनवाने उम्र 17 वर्ष बताई जा रही है जोकिसिवंहेटी और जामुन टोला के रहवासी है जिन्हें ग्रामीणों के द्वारा 108 बुलाकर उपचार के लिए पहले तिरोड़ी शासकीय अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर नहीं होने के कारण प्राथमिक उपचार नहीं मिल पाया जिसके कारण मजबूरन मरीजों को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल कटंगी रिफर करना पड़ा वैसे ही आए दिन ऐसी घटनाएं देखने मिल रही है की तिरोड़ी शासकीय अस्पताल में ना तो ठीक से स्टाफ नर्स है ना ही ठीक से डॉक्टर उपस्थित मिलते हैं जिसके कारण उपचार करने आए मरीजों को मजबूरन किसी प्राइवेट अस्पताल में या शासकीय अस्पताल कटंगी जाना पड़ता है 
न्यूज24द क्राइम तिरोड़ी से आशीष मड़लेकर की रिपोर्ट

Saturday, April 8, 2023

पीकअप वाहन मे भरकर महाराष्ट्र कत्ल खाने ले जा रहे हैं मवेशियों को पुलिस ने पकड़ा

पीकअप वाहन मे भरकर महाराष्ट्र कत्ल खाने ले जा रहे हैं मवेशियों को पुलिस ने पकड़ा
ठूंस ठूंस कर भरे वाहन में एक मवेशी की मौके स्थल पर मौत बाकी की हालत गंभीर

भीमराव डोंगरेकिरनापुर ।
पुलिस थाना किरनापुर अंतर्गत पुलिस चौकी रजेगांव के पुलिस कर्मचारियों की सतर्कता से पिकअप वाहन मे ठूसठूस कर भरकर मूक मवेशियों को महाराष्ट्र राज्य परिवहन करते समय बेरियर नाका पर पकड़ लिया गया।बताये कि ग्राम रजेगांव निवासी गोलू कुथे अपने साथियों के साथ पिकअप वाहन क्रमांक एमएच 28 एबी 4850 मे 7 नग  मवेशियों को भरकर तथा तिरपाल ढांकके छुपाकर चंगेरा महाराष्ट्र ले जा रहा था। रजेगांव पुलिस चौकी के जवानों को शक होने पर पुलिस चौकी के सामने पिकअप वाहन को रोककर तलाशी की गई। जिसमें वाहन के अंदर 7 नग मवेशी इस पिकअप वाहन के अंदर गंभीर हालत में बंद दिखाई दिए। जिस पर उक्त वाहन को किरनापुर पुलिस थाना लाया गया।वही जानकारी लेने पर पता चला कि यह मवेशी ग्राम धड़ी निवासी बंडू भाऊ के यहां से महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था।मवेशियों को पिकअप वाहन में ठूस ठूस कर भरा गया था जिससे उन्हें काफी चोटे लगी थी। तथा एक मवेशी तो पिकअप वाहन के अंदर ही मृत हो चुका था। बाकी 6 मवेशी गंभीर हालत में जख्मी हो गए थे। पिकअप वाहन से इनको कत्लखाने ले जाते समय रजेगांव पुलिस चौकी में चेकिंग के दौरान पकड़ लिया गया। 8 अप्रैल के दोपहर इन मवेशियों को चंगेरा ले जाया जा रहा था किंतु रजेगांव पुलिस चौकी के  पुलिसकर्मीयो की सतर्कता एवं कड़ी चेकिंग के चलते इन मवेशियों को कत्लखाने जाने से रोक दिया गया। रजेगांव पुलिस कर्मचारियों  में शामिल सुरेश पांचे आरक्षक व प्रदीप चित्रीव सहित अन्य पुलिस कर्मचारी  का सराहनीय कार्य रहा थाना प्रभारी किरनापुर शिव पूजन मिश्रा का सहयोग रहा पिकअप वाहन में मवेशियों को किरनापुर थाना परिसर में लाया गया एक मवेशी की मौत के बाद छह मवेशी का उपचार पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में चल रहा है। तो वही बजरंग दल संगठन के पदाधिकारियों द्वारा अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग पुलिस प्रशासन से की गई है।वही पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना मे लिया गया है।