न्यूज 24द क्राइम तिरोड़ी से आशीष मंडलेकर की खबर
Friday, November 24, 2023
जंगली वन्य प्राणी सूअर का शिकार कर फरार दो आरोपी को किया गया गिरफ्तार
वन प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 विभिन्न धाराओं मैं अवैध शिकार प्रकरण क्रमांक 11902/15 दिनांक 1.10 2023 से फरार दो आरोपी धर्मेंद्र चौधरी एवं नंदकिशोर चौधरी निवासी ग्राम बिछुआ 21,11,2023 को कटंगी मेहतर मोहल्ला से गिरफ्तार किया गया जो की 1 महीने से फरार थे पूछताछ के बाद शिकार में प्रयुक्त सामग्री जी.आई.तार खुटिया एवम एक नाग लोहे का औजार जप्त किया गया फरार आरोपियों को ढूंढने के लिए उप वनमंडल अधिकारी कटंगी बी.आर. सिरसाम के मार्गदर्शन पर टीम गठित की गई जिसमें वन परिक्षेत्र सहायक ओ.पी. जगने, हीरापुर बीटगार्ड श्री राम घरते, परिक्षेत्र सहायक कटंगी कांतिलाल उइके, वनरक्षक अंकित बनेवार,सुमित मेश्राम, शिवम बघेल, शाहित सुरक्षा कर्मी ने कार्रवाई को अंजाम देने में अपना पूरा से सहयोग दिया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment