Sunday, October 8, 2023

वन सुरक्षा समिति पौनिया में मनाया गया वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह 2023

आशीष मंडलेकर 
बालाघाट - कटंगी - शासन के निर्देशानुसार वन विभाग द्वारा वन समितियों के माध्यम से स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों को वन एवं वन्य प्राणियों के संरक्षण की दिशा में जागरूक करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया जाता है।
 इसी कड़ी में वन परिक्षेत्र कटंगी के परिक्षेत्र सहायक वृत तिरोड़ी अंतर्गत वन सुरक्षा समिति पौनियां, हीरापुर, बोथवा, धनकोषा, डोंगरगांव में वन्य प्राणियों के संरक्षण हेतु जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। तत्पश्चात ग्राम पौनिया में स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों के द्वारा रंगोली, ड्राइंग, पेंटिंग,नुक्कड़- नाटक, गीत एवं भाषण के माध्यम से वन, पर्यावरण एवं वन्य प्राणियों के संरक्षण के संबंध में जागरूक करने का कार्य किया गया। वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह कार्यक्रम में सराहनीय कार्य करने वाले प्रतिभागियों के उत्साह वर्धन हेतु वन विभाग के अधिकारियों एवं सभी समिति के पदाधिकारियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस पूरे कार्यक्रम में मुख्य रूप से वन परिक्षेत्र अधिकारी कटंगी श्री बाबूलाल चडार, डिप्टी रेंजर युगल किशोर गेडाम, प.स.कटंगी कांतिलाल उईके,परि.सहा.तिरोडी ओ.पी.जगने, पौनियां बीटगार्ड श्रीराम घरते, प्राचार्य शासकीय माध्यमिक शाला पौनिया श्री इंद्र कुमार देशमुख,पौनियां वन समिति अध्यक्ष श्री ढालसिंह पटले, हीरापुर अध्यक्ष श्री चेतनलाल रांगडाले, बोथवा अध्यक्ष श्री हरीश टांडे, डोंगरगांव अध्यक्ष श्री कमल देशमुख, धनकोसा अध्यक्ष श्री कैलाश पटले, सरपंच ग्राम पंचायत पौनिया श्रीमती गीता/लक्ष्मण भलावी, सरपंच ग्राम पंचायत खरपडिया श्री इंद्रपाल पटले, सरपंच धनकोषा श्रीमती जयशीला उईके 
सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं वन विभाग के कर्मचारी, सुरक्षा श्रमिकों का वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह कार्यक्रम में सराहनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment