ग्राम चिखला में आरोपी जय चंद्र बिसेन ग्राम रोजगार सहायक ग्राम चिखला तहसील खैरलांजी को लोकायुक्त ने 10000 रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा ।
आवेदक कृष्णा चौधरी ग्राम चिखला तहसील खैर लांजी जिला बालाघाट
घटनाक्रम आज दिनांक 04-मार्च-2024 को लोकायुक्त टीम द्वारा ट्रैप किया गया
ट्रैप राशि=10000 घटनास्थल= कार्यालय अमई ग्राम पंचायत
विवरण=आवेदक का प्रधानमंत्री आवास योजना में दूसरी किस्त राशि खाते में डालने के लिए, एवं जिओ टेक करने के लिए रिश्वत राशि 10000 रुपए की मांग की थी आज दिनांक 04.03.2024 आरोपी को 10000 रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए लोकायुक्त टीम डीएसपी श्री दिलीप झरबड़े इंस्पेक्टर स्वप्निल दास इंस्पेक्टर , भूपेंद्र दीवान एवं पांच अन्य सदस्य ने रंगे हाथों पकड़ा आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है
No comments:
Post a Comment