Tuesday, April 11, 2023

आमगांव में मनाई गई राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती

आमगांव में मनाई गई राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती

सुमित ठाकरे आमगांव गोंदिया महाराष्ट्र।
शिक्षा के जनक राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिराव फुले इनकी 196वीं जयंती के अवसर पर आमगाँव (गोंदिया) तहसील में बड़े पैमाने पर रैली का आयोजन किया गया। इस मौके पर राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिराव फुले , राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फुले, बाबासाहेब अम्बेडकर एवं बहुजन समाज में जन्मे तमाम संत महापुरुषों के समक्ष बालाघाट जिले की विधानसभा लांजी की विधायक हिना कावरे जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प पूजा की गई। साथ ही 196वीं जयंती के शुभअवसर पर बड़े ही हर्षोल्लास से रैली निकाली गई। इस अवसर पर सभी ज्योतिबा फुले के अनुयायियों ने भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, इस अवसर पर मध्यप्रदेश विधानसभा की पूर्व उपाध्यक्ष व विधायक सुश्री हिना कावरे, डी. के गुरुनुले सेवा निवृत्त तहसीलदार देवरी, तुलसी रामजी नागरीकर, छबू ताई, महेश उके जी.पी. सदस्य गोंदिया और प्रमुख वक्ता एडेवर ,त्रिवेणी मनोज हट्टीमारे  थे और शैक्षणिक, सामाजिक, राजनीतिक और पत्रकारिता क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले गणमान्य व्यक्तियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। एवं सामुहिक भोजन दान किया गया । साथ ही सभी जाति ,धर्म  के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे

मिडिया भी रही कार्यक्रम में मौजूद

 राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती 11 अप्रैल को आमगांव यहा के कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर पत्रकारिता मे सुमित ठाकरे व आशिष डोंगरे इंनहोने पत्रकारिता के छेत्र मे उत्कृष्ठ काम करने पर माझा महाराष्ट्र न्यूज, न्युज 24 द क्राईम न्यूज को   प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। 

इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश विधानसभा की पूर्व उपाध्यक्ष व विधायक सुश्री हिना कावरे, डी. के गुरुनुले सेवा निवृत्त तहसीलदार देवरी, तुलसी रामजी नागरीकर, छबू ताई महेश उके जी.पी. सदस्य गोंदिया और प्रमुख वक्ता एडेवर ,त्रिवेणी मनोज हट्टीमारे प्रमुख रूप से उपस्थीत रहे।

No comments:

Post a Comment