Friday, March 15, 2024

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज: दोपहर 3 बजे होगी भारतीय चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस, 7 फेज में हो सकता है मतदान

नई दिल्ली। भारतीय चुनाव आयोग (ECI) आज लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. दिल्ली के विज्ञान भवन में दोपहर 3 बजे मुख्य चुनाव आयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. लोकसभा के साथ 4 राज्यों- आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के विधानसभा चुनाव की तारीखें भी आज तय होंगी. चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही पूरे देश में आचार संहिता भी लागू हो जाएगी.

सूत्रों ने बताया कि लोकसभा चुनाव सात से आठ चरणों में होने की उम्मीद है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, नवनिर्वाचित चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के साथ चुनाव की तारीखों की घोषणा करेंगे. सूत्रों के मुताबिक लोकसभा की 543 सीटों पर 7 फेज में वोटिंग हो सकती है. 15 से 18 अप्रैल के बीच पहले फेज के लिए, जबकि आखिरी फेज में 19 मई को वोटिंग हो सकती है. 23 मई को रिजल्ट संभव है. चुनाव आयोग ने लोकसभा और चार विधानसभा चुनावों के लिए 3.4 लाख केंद्रीय बलों की मांग की है. आयोग 97 करोड़ मतदाताओं के लिए देशभर में करीब 12.5 लाख मतदान केंद्र बना सकता है.

2024 में 2 करोड़ नए मतदाता जुड़े

चुनाव आयोग ने 8 फरवरी को सभी 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के वोटर्स से जुड़ी स्पेशल समरी रिवीजन 2024 रिपोर्ट जारी की थी. जिसके मुताबिक इस साल वोटिंग लिस्ट में 18 से 29 साल की उम्र वाले 2 करोड़ नए वोटर्स को जोड़ा गया है. यह आकड़ा 2019 लोकसभा चुनाव के मुकाबले 6 प्रतिशत ज्यादा है. वहीं जेंडर रेशो 2023 में 940 से बढ़कर 2024 में 948 हो गया है.

पिछले 2 आम चुनाव कितने फेज में हुए?

बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई के बीच 7 चरणों में हुए थे. जबकि 23 मई को रिजल्ट आया था. जबकि 2014 में लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा 5 मार्च को हुई थी. चुनाव 7 अप्रैल से 12 मई तक 9 चरणों में हुए थे.

No comments:

Post a Comment