Sunday, March 3, 2024

तिरोड़ी थाना परिसर में हुआ जन संवाद कार्यक्रम एसपी ने जानी जनता की समस्याएं

आशीष मंडलेकर तिरोड़ी 4 मार्च 2024
तिरोड़ी थाना परिसर में जनसंवाद का आयोजन किया गया                                 इस जनसुनवाई में पुलिस अधीक्षक ने खुद लोगों की शिकायतों का निराकरण के लिए शिविर लगाकर समस्याएं पूछीं। इसके लिए थाना स्तर पर टेंट लगाकर लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई। पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने लोगों के बीच बैठकर जनसंवाद किया। इस नवाचार का मकसद यह है कि पुलिस और लोगों के बीच में जो दूरिया हैं, उनको मिटाया जा सके। इसके अलावा लोगों को पुलिस पर भरोसा होना चाहिए कि पुलिस उनके साथ है इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित नगर वासियों को संबोधित करते हुए कहा 
 कि नगर में कहीं सट्टा चल रहा हो या फिर अवैध शराब बेची जा रही हो तो आप लोग इसकी जानकारी दें। जिससे अवैध धंधा करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जा सके। जन संवाद में श्री सौरभ ने कहा कि आप लोगों को कोई भी समस्या हो तो उसे खुलकर बताएं जिससे उनका निदान किया जा सके। इस जन संवाद कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों ने 10 बजे के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर रोक लगाने, बुलट के मोडीफाई साइलेंसर से अचानक होने वाली गुंज से आम नागरिक और जानवरों को होने वाली परेशानी को लेकर, चौपहिया वाहन में सिंगल हेड लाइट का उपयोग कर वाहन चलाने वालो के खिलाफ़ कार्यवाही,फारेस्ट की जगह से अवैध रूप से मैगनिज चोरी,गांजा का युवा पीढ़ी द्वारा इस्तेमाल उसके बेचने वालो पर कार्यवाही, शाम को चांदनी चौक से महादेव चौक तक पुलिस की विशेष रूप से गस्ती हो क्योंकि इस दौरान दारू पीकर कुछ लोगो द्वारा आम नागरिक को परेशान किया जाता है गौतस्कारी पर रोक, आवारा पशुओं के लिए गौशाला का निर्माण, प्रमुख स्थानों पर सी सी टी व्ही कैमरे लगवाने, बोनकट्टा में पुलिस चौकी खोलने और महकेपार में पुलिस के लिए चौपहिया वाहन के संबंध में ऐसी अनेक शिकायते  जनसवाद कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों ने पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के समक्ष रखी जिस पर उन्होंने आश्वाशन दिया की दिए गए सुझावों और शिकायतो पर शीघ्र कार्यवाही होगी। इस अवसर पर तिरोड़ी थाना प्रभारी गहलोद सिंह सेमलिया, महकेपार चौकी प्रभारी सुरेंद्र उइके, भजापा तिरोड़ी मंडल अध्यक्ष योगेश सोनवाने, फिरोज खान (भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष),प्रकाश सोनवाने(मंडल प्रभारी कटोरी),मिहिर त्रिवेदी(मंडल महामंत्री तिरोड़ी), सुरेश ठाकुर(जनभागीदारी अध्यक्ष) प्रत्युष दुबे(भाजुयुमो तिरोड़ी मंडल अध्यक्ष) अमित जैन (डब्लू जे ओ तिरोड़ी पत्रकार संघ अध्यक्ष) पत्रकार आशीष मंडलेकर ,अविनाश देशमुख(सांसद प्रतिनिधि तिरोड़ी) शिव अग्रवाल, गुड्डू अग्रवाल,देवेंद्र मरकवाडे,आनद ब्रह्मिया, नवीन अग्रवाल, रूपेश पाडुरे सहित गणमान्य नागरिक और पुलिस स्टाफ मौजूद था। न्यूज 24द क्राइम तिरोड़ी से आशीष मंडलेकर की खबर 

No comments:

Post a Comment