Friday, April 7, 2023

डाॅ.भीमराव आम्बेड़कर जयंती पर होगा कव्वाली का शानदार आयोजन

डाॅ.भीमराव आम्बेड़कर जयंती पर होगा कव्वाली का आयोजन

      भीमराव डोंगरे किरनापुर

प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भारत रत्न डाॅ.बाबा साहेब भीमराव आम्बेड़कर की 132 वीं जयंती के उपलक्ष्य मे ग्राम किरनापुर मे तहसील स्तरीय डाॅ. बाबा साहेब भीमराव आम्बेड़कर सार्वजनिक जयंती महोत्सव 17 अप्रैल दिन सोमवार को पुलिस थाना किरनापुर के सामने वाले मैदान मे हर्षोल्लास एवं भव्यता के साथ मनाया जाएगा।कार्यक्रमों की कड़ी मे धम्म ध्वजारोहण एवं पूजा वंदना प्रातः 9 बजे,रंगोली प्रतियोगिता प्रातः 10 बजे,स्वास्थ्य शिविर दोपहर 12 बजे,कार्यक्रम स्थल से भव्य धम्म रैली आकर्षक झांकियों के साथ निकाली जावेगी।वही शाम 6 बजे भोजनदान एवं शाम 7 बजे से मंचीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।वही दुय्यम कव्वाली का मुकाबला कव्वाल प्रकाशनाथ पाटनकर एवं कव्वाला अश्विनी राजगुरू के मध्य रात्रि 10 बजे से प्रारंभ किया जाएगा।जयंती समारोह कार्यक्रम विधायक सुश्री हिना कावरे के मुख्यातिथ्य एवं सेवानिवृत्त अधीक्षण यंत्री रायपुर के. एन. रंगारे की अध्यक्षता मे आयोजित किये जाएंगे।वही इस कार्यक्रम मे सेवानिवृत्त एसडीओ आर.एन.रावते मुख्य वक्ता के रूप मे मौजूद रहेंगे।इस अवसर पर कार्यक्रम समिति अध्यक्ष करण वासनिक,उपाध्यक्ष अरमान भिमटे,सचिव राजा बोरकर,कोषाध्यक्ष विपिन भिमटे,सहसचिव वंश खांडेकर,अनुज हुमनकर,संरक्षक कपिल वानखेड़े, रत्नेश मेश्राम ,राहुल वैध, अमरदीप रामटेके,राजेन्द्र वैध, सहित अन्य ने समस्त क्षेत्रवासियों से कार्यक्रमों मे उपस्थित होकर सहयोग प्रदान करने की अपील
विश्वरत्न परमपुज्य, बोधिसत्व डॉ.भीमराव आम्बेड़कर जयंती पर होगा कव्वाली का आयोजन

      भीमराव डोंगरे किरनापुर

प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भारत रत्न डाॅ.बाबा साहेब भीमराव आम्बेड़कर की 132 वीं जयंती के उपलक्ष्य मे ग्राम किरनापुर मे तहसील स्तरीय डाॅ. बाबा साहेब भीमराव आम्बेड़कर सार्वजनिक जयंती महोत्सव 17 अप्रैल दिन सोमवार को पुलिस थाना किरनापुर के सामने वाले मैदान मे हर्षोल्लास एवं भव्यता के साथ मनाया जाएगा।कार्यक्रमों की कड़ी मे धम्म ध्वजारोहण एवं पूजा वंदना प्रातः 9 बजे,रंगोली प्रतियोगिता प्रातः 10 बजे,स्वास्थ्य शिविर दोपहर 12 बजे,कार्यक्रम स्थल से भव्य धम्म रैली आकर्षक झांकियों के साथ निकाली जावेगी।वही शाम 6 बजे भोजनदान एवं शाम 7 बजे से मंचीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।वही दुय्यम कव्वाली का मुकाबला कव्वाल प्रकाशनाथ पाटनकर एवं कव्वाला अश्विनी राजगुरू के मध्य रात्रि 10 बजे से प्रारंभ किया जाएगा।जयंती समारोह कार्यक्रम विधायक सुश्री हिना कावरे के मुख्यातिथ्य एवं सेवानिवृत्त अधीक्षण यंत्री रायपुर के. एन. रंगारे की अध्यक्षता मे आयोजित किये जाएंगे।वही इस कार्यक्रम मे सेवानिवृत्त एसडीओ आर.एन.रावते मुख्य वक्ता के रूप मे मौजूद रहेंगे।इस अवसर पर कार्यक्रम समिति अध्यक्ष करण वासनिक,उपाध्यक्ष अरमान भिमटे,सचिव राजा बोरकर,कोषाध्यक्ष विपिन भिमटे,सहसचिव वंश खांडेकर,अनुज हुमनकर,संरक्षक कपिल वानखेड़े, रत्नेश मेश्राम ,राहुल वैध, अमरदीप रामटेके,राजेन्द्र वैध, सहित अन्य ने समस्त क्षेत्रवासियों से कार्यक्रमों मे उपस्थित होकर सहयोग प्रदान करने की अपील की है। की है।

No comments:

Post a Comment